देश में चिकित्सा बीमा सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस इंडिया के 3.1 करोड़ ग्राहकों का डाटा चुराने का दावा किया गया है। बुधवार को xenZen नाम से एक वेबसाइट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी के ग्राहकों का यह डाटा 1.25 करोड़ में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दो सप्ताह पहले ही स्टार हेल्थ की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम और अज्ञात हैकर पर डाटा चोरी का मुकदमा दायर कराया गया था।वेबसाइट ने दावा किया है कि उसके पास 3,12,16,953 ग्राहकों का डाटा हैं। इसमें ग्राहकों के नाम, पैन का ब्योरा, फोन नंबर, टैक्स का विवरण, पहचान पत्र, मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट, आवासीय पता और अन्य निजी व संवेदनशील जानकारी शामिल हैं। वेबसाइट पर हैकर ने कहा है कि वह स्टार हेल्थ इंडिया के सभी ग्राहकों और बीमा दावों से जुड़े संवेदनशील डाटा को लीक कर रहा है।
Posted inDelhi