-प्रसिद्ध शिद्धपीठ छिन्नमस्तिके मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महाअष्टमी और नवमी को माता के भक्तों की अपार भीड़ होती है जिसमे वृद्ध महिलाएं और बच्चों की भी विशेष भीड़ होती है।इसी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग और विजयरेखा फॉउंडेशन के तत्वाधान में मंदिर परिसर के निकट प्राथमिक चिकित्सा सह स्तनपान केंद्र का विधिवत उद्घाटन जीप अध्यक्ष सुधा चौधरी व पूर्व जिला परिषद गोपाल चौधरी के द्वारा किया गया।इस दौरान अथितियों ने कहा
कि जिला स्वास्थ्य विभाग और संस्था की बहुत सराहनीय और नेक प्रयास है।नवरात्र में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पूजा अर्चना करने पहुंचती है। ऐसे मे उन्हें अपने बच्चों को स्तनपान कराने में किसी समस्या से झूझना नही पड़ेगा साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की अन्य प्राथमिक सेवाएं मिलेंगे।मौके पर डॉ अतिकुर रहमान,अमित कुमार,अरविंद कुमार सहित कई मौजूद थे।