बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक मुख्य्मंत्री उद्यमी योजना है जिसे लेकर बिहार सरकार समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का भी काम करती है ताकि इस योजना का लाभ हर तरह के लोग ले सके , बिहरी नागरिक जो खुद का व्यापार शुरू करना चाहते है वो उद्यमी योजना बिहार के लिए आवेदन करके लाभ ले रहे है बता दे कि 10 लाख रूपये तक का लोन देगी सरकार जिसमें की 50% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी जिसका मतलब यह है की आपका 5 लाख रूपये तक का ऋृण माफ कर दिया कर जायेगा। वहीं अगर बात करें कैमूर की तो कैमूर में 2024 25 वित्त वर्ष के लिए कुल 115 लोगों का चयन हुआ है जिसमें से एससी/एसटी में 27 का , युवाओ में 26 का , ईबीसी में 23 का , महिलाओ में 27 का और अल्पसंख्यक में 13 का हुआ है जिसमें अधिकतर लोन डेरी, फर्नीचर ,मसाले और आटा चक्की का मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लोगों का चयन हुआ है इस योजना को पांच
भागों में बांटा गया है मुख्यमंत्री एससी एसटी उद्यमी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मुख्यमंत्री ईवीसी उद्यमी योजना मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना वही कैमूर जिला की उद्यमी महाप्रबंधक सुश्री हेमलता कुमारी ने बताया कि 2024 25 वित्त वर्ष में कैमूर से कुल 115 लोगों का चयन हुआ है जिन्हें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से अधिकतम 10 लख रुपए का लोन दिया जाएगा जिसमें से 50 % लोन को सरकार के द्वारा माफ कर दिया जाएगा हम लोग फील्ड ऑफिसर के जरिए , जगह-जगह कैंप लगाकर और सक्सेस स्टोरी अपने वेबसाइट पर डालकर लोगों को हमेशा जागरुक करते हैं ताकि सरकार के इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लोग लाभ ले सके , वही उद्यमी महाप्रबंधक ने न्यूज़ 18 के जरिए लोगों से अपील किया है कि जितने भी लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं वह समय रहते हैं अपना लोन चुका दे ताकि उन्हें भविष्य में भी अन्य लाभ लेने का मौका मिले जो लोग यह लोन समय पर नहीं चुका रहे हैं उन लोगों पर जितना भी पैसा बकाया है उसका इंटरेस्ट जोड़कर सरकार वसूलने का काम करेगी ।