लद्दाख के हानले में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन, मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE), का उद्घाटन किया गया है। परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने इस दूरबीन का उद्घाटन किया, जो 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, और यह दुनिया की सबसे ऊंची इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन है। इसे मुंबई स्थित BARC ने ECIL और भारतीय उद्योग भागीदारों की मदद से स्वदेशी रूप से बनाया है।
MACE दूरबीन से उच्च-ऊर्जा गामा किरणों का अध्ययन किया जाएगा, जिससे ब्रह्मांड की सबसे ऊर्जावान घटनाओं को समझने में मदद मिलेगी। यह न केवल भारत को कॉस्मिक-रे अनुसंधान में अग्रणी बनाएगी, बल्कि लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास का भी समर्थन करेगी। MACE वेधशाला का उद्घाटन DAE के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम का हिस्सा था।