झाझा प्रखंड क्षेत्र धमना गांव के कोड़वाडीह वार्ड नम्बर चार में पीसीसी सड़कें बिना सरकारी मापदड़ के बनाई जा रही है, बात करें स्टीमेट योजना का बोर्ड नही लगी है, नही इंजिनियर के देख रेख में काम हो रहा है, वहां के ग्रामीणों के ब्यान के अनुसार मशाला तीन/ एक का मशाला दिया जा रहा हे। ऐसे मेटेरियल से ढलाई करने पर सड़क फट टुट जाएगी, झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, मुखिया प्रतिक शर्मा, ग्राम सेवक धमना चार नम्बर वार्ड का तय समय पर निरिक्षण करना था, ठिकेदार, वार्ड सदस्य, ग्रामीण ने कहा कि विडियो साहब आये भी गाड़ी से उतरे भी, लेकिन तेज वारिस के वजह से विडियो साहब एवं मुखिया, ग्रामसेवक वापस लोट गयें बिना योजना जाँच किए बगेर, ऐसे में सबाल उठता है कि योजना सो प्रतिशत कागजों पर दिखाई जा रही है, या जमीन पर उतारी जा रही है। देखें ग्राउंड रिपोर्ट ब्रह्मदेव यादव के साथ
Posted inBihar