जानिए अक्टूबर महीने में किन बीमारियों से करना है बचाव | 

जानिए अक्टूबर महीने में किन बीमारियों से करना है बचाव। हजारीबाग कैनरी रोड स्थित जे पी एम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ए के मेहता ने अभी अक्टूबर के महीने में जिन बीमारियों से बचना चाहिए उसके बारे में उन्होंने कहा क्योंकि अभी बरसात के बाद ठंड का मौसम आ रहा है ऐसे में जिन्हें कोल्ड एलर्जी होता है उन्हें बहुत संयम से रहना होता है और प्रिकॉशन में रहना है क्योंकि अभी दुर्गा पूजा का समय है और काफी जगह मेला लगता है भीड़ भाड़ रहता है ऐसे में उन लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए और ज्यादातर कोशिश करना चाहिए कि बाहर न निकले जिन्हें हाइपरटेंशन की बीमारी है इसे उच्च रक्तचाप कहते हैं उन्हें अभी से यानी अक्टूबर से जनवरी तक के समय में और ज्यादा संयम में रहना होता है क्योंकि उन्हें पैरालिसिस अटैक होने का ज्यादा खतरा रहता है इसलिए उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाके में या ज्यादा देर रात तक अगर घर से निकलते हैं तो वूलन कपड़ा पहनकर एवं मास्क पहनकर प्रिकॉशन मेडिसिन लेकर ही जा सकते हैं वहीं तीसरी बात जो लोगअस्थमा से पीड़ित व्यक्ति है वह प्रिकॉशन में रहे प्रॉपर अपना ख्याल रखें धूल गर्दा से बच्चे भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बच्चे एवं मास्क पहन कर ही जाए यदि अति आवश्यक हो जाना तो यह जरूरी है अपने सावधानी से ही

अपने रोग का रोकथाम कर सकते है और जहां तक कोल्ड एलर्जी से होने वाले नुकसान को देखें तो जिन लोगों को ज्यादातर सर्दी जुकाम का शिकायत रहता है उनके छींक से करोड़ों बैक्टीरिया निकलते हैं जिनके प्रभाव को में आकर काफी लोग बीमार हो सकते हैं क्योंकि उनके छींक से जो बैक्टीरिया निकलता है उसके इंफेक्शन से काफी लोग बीमार हो सकते हैं ठीक उसी तरह जैसे कोरोना की बीमारी फैली थी जो हवा के गति से फैलता है इस तरह यह काम करता है मतलब यह हवा की गति से बीमारी फैलती है और इसमें लोग इनफेक्टेड हो जाते हैं यह वायरस के तरह से फैलता है क्योंकि यह हवा से फैलनी वाली बीमारी है इसलिए इसे बहुत सावधानी रहनी पड़ती है! जेपीएम हॉस्पिटल में कई तरह के उपकरण मशीन मंगाई ऑपरेशन बेड इस यू बेबी वार्मर एक्स रे मशीन बेबी ईटिंग मशीन मेडिकल स्टोर ऑपरेशन थिएटर एवं मेंस इक्विपमेंट्स इत्यादि से लैस इस अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है अभी जे पी एम हॉस्पिटल का उद्घाटन होने का है यह जानकारी जे पी एम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर ए के मेहता ने दी! पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *