दुर्गा पूजा त्योहार नवरात्रा रहा चल है, माँ दुर्गा के आराधना में लीन है भक्तजन, वही संतकोलम्बस पब्लिक स्कूल एकड़ारा झाझा में बड़े धुम-धाम से मातृ पैर पूजन सामारोह मनाया गया, इस अवसर पर स्कूल के बच्चें बच्चिओं ने अपने माता के पैर थाल में रख कर जल से पैर धोया एवं माँ का आर्शिवाद लिया, उस वक्त माँ के आँख में आँसू आ गए, एवं अपने बच्चें को सिने से लगा लिया, मातृ दिवस पर स्कूल के बच्चे ने माँ को दिल छू लेने बाली नृत्य कर माँ को खुश कर दिया,
एवं झुमने पर मजबूर कर दिया, इस मौके पर स्कूल के डारेक्टर विजय प्रकाश पासवान ने कहा माता पिता ही बच्चों का पहला गुरु होते हैं, दुसरा गुरु शिक्षक, इसलिए अपने बच्चों का प्रथम ज्ञान, आदर्श, संस्कार दिजिए, यह ज्ञान आप दे देते हैं तो आपके बच्चे बड़े बड़े पदाधिकारी बन जाएगें, एक गुरु एक बच्चें को बड़े ओहदे पर पहुंचाने का काम करते हैं, देखिए क्या कह रहे हैं स्कूल के डारेक्टर विजय प्रकाश पासवान ने देखें पूरी खबर