विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। आजकल वह पाकिस्तान पहुंचा हुआ है। यहां से पहले उसका एक लड़की को खरीखोटी सुनाने का वीडियो सामने आया। अब उसका हृदय परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उसने पाकिस्तान की एयरलाइंस पीआईए की जमकर आलोचना की। वहीं, भारत की तारीफ करता दिखाई दिया। उसने कहा कि वह राजकीय अतिथि बनकर पाकिस्तान आया था। इसके बावजूद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने उसके सामानों के पैसे वसूले। उसने आगे कहा कि
अगर वह भारत में यह करता तो कोई भी एयरलाइंस नाम सुनकर उसके सामानों का शुल्क माफ कर देती। एक अक्तूबर से हैं पाकिस्तान में भारत में नफरत फैलाने वाले भाषण और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में वांछित जाकिर नाइक एक अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचा था। वह यहां 28 अक्तूबर तक रहने वाला है। उसने कराची में समर्थकों से यह बात कही। जाकिर नाइक ने कहा, ‘मैं अभी आपको एक मिसाल दूंगा। मैं जब पाकिस्तान आ रहा था, तो सामान का वजन हजार किलो था। तब मुझे रोक दिया गया। मैंने पीआईए के अधिकारियों से बात की। सीईओ, कंट्री मैनेजर, एयरपोर्ट मैनेजर सभी से बात की। उन लोगों ने कहा कि वह मेरे लिए कुछ भी करेंगे।’