महाराष्ट्र में अकोला के हरिहम पेठ इलाके में सोमवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुस्से में आकर एक समुदाय ने ऑटो को आग लगा दी, जिससे तनाव बढ़ गया। सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है और हालात नियंत्रण में हैं। जानकारी के मुताबिक, एक ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी।
ऑटो चालक और बाइक सवार अगल-अलग समुदाय थे, जिसके चलते दोनों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों के बीच हुए विवाद के बाद, एक समुदाय ने ऑटो को आग लगा दी, जिससे तनाव बढ़ गया। जवाब में दूसरे समुदाय ने बाइक को आग लगा दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही पुराना शहर थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस दौरान दमकल विभाग की टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।