झाझा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में स्कूटी इंजीनियर, प्रधानमंत्री आवास सहायक, रोजगार सेवक के साथ बैठक कर आवास लाभुकों को मिलने वाली प्रथम राशि में कैसे खाते में जाएंगे, पूरे प्रदर्शिता बरती जाएगी, आवास लाभुकों को कम से कम 90 से 100 दिनों में आवास बन जानी चाहिए, यह भी ध्यान रखा जाएगा, आवास बनाने वाले मजदूरों को मनरेगा से समय पर मजदूरी मिल सके इसका पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा, लाभुकों को उसके खाते में ही रूपया जाएगा, लाभुक उस राशि को सिर्फ आवास बनाने में ही खर्च करेंगे, तीसरा काम कोई नहीं कर सके, इसलिए 100 दिन में आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया, अन्य किसी भी कर्मचारी, मुखिया,आवास सहायक बिजोलिया को, आवास योजना में आने वाली राशि को नहीं देना है सिर्फ आवास बनाने में ही खर्च करेंगे यह बयान जारी कर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी एवं मनरेगा पदाधिकारी सुशील कुमार ने हमारे चैनल के साथ बातचीत के दौरान कही, उन्होंने कहा की यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर ठोस कार्रवाई होगी, एवं उन्होंने कहा मीडिया भी इस बात का प्रचारित करें की आवास योजना में घुस किसी को नंदे, यदि कोई लाभुक भेणडर के द्वारा सहायता लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं, उनकी अपनी मर्जी से,इस मौके पर सभी देशवासियों झाझा वासियों को दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाई
Posted inBihar