बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल के धेमोमेन स्थित फुटबॉल मैदान मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गोत्सव के अवसर पर माँ दुर्गा का भव्य पूजा पंडाल बना है,यह पूजा पंडाल मुंबई के ताज होटल की थीम बनाई गयी है इस बार यह पूजा पंडाल क्षेत्र मे विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है। 80 लाख रुपये की लागत से तैयार पंडाल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने के लिए तैयार है। जिस पूजा पंडाल का उद्घाटन ईसीएल हेडक्वाटर के डिटी ओपी सह पीएनपी अधिकारी नीलाद्रि रॉय व ईसीएल सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय ने फीता काटकर किया। पूजा पंडाल के इस उद्घाटन समारोह मे आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 58 के तृणमूल पार्षद संजय नोनिया,पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, धेमोमेन पूजा कमिटी के अध्यक्ष आरएन तिवारी, सेकेट्री सुयोग मुखर्जी, बिनोद साव, सुजीत सिंह, अनिल सिंह, भीम नोनिया, बिनोद सिंह, अमरनाथ शर्मा, रणधीर मोची, बिनोद गिरी, मनोज नोनिया व नोनिया समाज के प्रतिनिधि धर्मवीर नोनिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।इस मौके पर तृणमूल के पार्षद संजय नोनिया ने बताया की इस वर्ष माँ दुर्गा का यह पूजा पंडाल मुंबई के होटल ताज़ के तंज पर बनाया गया है
, जिस पूजा पंडाल को बनाने के लिये नदिया जिले के कृष्णानग़र के रहने वाले अनुभवी कारीगरों ने करीब तीन महीने की कड़ी मेहनत कर माँ दुर्गा की इस भव्य पूजा पंडाल को कुछ इस कदर हु बहु तैयार किया है,मानो मुंबई के होटल ताज़ को किसी ने मुंबई से उठाकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे रख दिया हो, इसके अलावा पंडाल में लगे विभिन्न प्रकार की लाइटें जो पंडाल को चार चाँद लगा रही हैं, पंडाल में लगी इन लाईटों को चंदन नगर के कारीगरों ने लगाया है जो इस भव्य पूजा पंडाल की खूबसूरती और भी बढ़ा रहा है,वहीं इस पूजा पंडाल मे विराजमान माँ भगवती का दर्शन करने आने वाले हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु माँ की पूजा और अराधना कर इस पूजा पंडाल की तारीफें करते नहीं थक रहे,वहीं तृणमूल के पूर्व पार्षद व समाजसेवी रोहित नोनिया ने बताया की इससे पहले दुबई में स्थित बुर्ज खलील के तर्ज पर भव्वा पूजा पंडाल बनाया गया था, जिस पंडात ने पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल से सटे बिहार और झारखंड राज्य के रहने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर तो खिंचाने का काम किया,उन्होने कहा कि इस वर्ष धेमोमेन इत्ताके में आयोजित हुआ यह दुर्गापूजा पंडाल 53वाँ वर्ष पूरा कर चूका है, उन्होने कहा धेमोमेन कोलियरी दुर्गापूजा कमिटी हमेशा से यह चाहती रह है की वह हर वर्ष देश ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के धरोहरों की आकृति अपने पूजा पंडाल में उत्तार कर लोगों को दीदार करवाए