बलिया
महेश कुमार की रिपोर्ट
पांडाल में प्रदर्शित की गई आदि शक्ति की जीवंत झांकी
मां दुर्गे के नारे से पांडाल हुआ गुंजायमान
रेवती में नवरात्र के अवसर पर ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा बस स्टैण्ड के समीप स्थित पांडाल में आदि शक्ति की जीवंत झांकी प्रदर्शित कर महिषा सुर का वध किया गया। इस दौरान जुटी अपार भीड़ के जय मां दुर्गे के नारे से पांडाल गुंजायमान हो गया झांकी कार्यक्रम का शुभारंभ बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद विधायक ने विधिवत पूजा पाठ कर नारियल फोड़ा। बांसडीह भी विधायक ने कहा कि स्त्रियों को अपने अंदर की शक्ति पहचानने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि नवरात्र का पूजन तभी सफल हो सकता है, जब हर पुरुष मार्ग में आने जाने वाली स्त्रियों को अपनी मां बहन समझे।