दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को सामन भेजा है. रिया पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन के जरिए लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया था. मामले में पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को समन भेजा गया है. इसके पहले पुलिस ने इन मामले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत चार इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था. लेकिन इनमें से कोई भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं आया था.
सूत्रों के मुताबिक, न तो एल्विश और न ही किसी दूसरे स्टार के वकील ने उनसे संपर्क किया है. अब दिल्ली पुलिस ने एल्विश समेत सभी को एक बार फिर से नोटिस भेजने का फैसला किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने हाइबॉक्स केस में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 9 अक्टूबर को दिल्ली के IFSO ऑफिस में रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया है.