कुछ महीने पहले अमूल ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अमेरिका में भी अपने प्रोडक्ट बेचने शुरू किये थे। अब अमूल यूरोप में अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए तैयार हो गया है। अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और गुजरात के को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) जेयन मेहता (Jayen Mehta) ने कहा की यूएस में अमूल की सपलता के बाद अब यूरोपियन बाजार में भी अमूल के प्रोडक्ट पहुंचेंगे। यूरोपियन मार्केट में इन प्रोडेक्ट के पहुंच जाने के बाद अमूल अपने नाम एक और सफलता हासिल करेगा। जेयन मेहता ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और आने वाले वर्षों में वैश्विक दूध उत्पादन का एक-तिहाई भारत से होगा। अमूल रोजाना 310 लाख लीटर दूध कलेक्ट करता है और इसका टर्नओवर 80,000 करोड़ रुपये है। अमूल में 36 लाख से ज्यादा किसान काम कर रहे हैं।
Posted inDelhi