जामुड़िया के हिजलगोड़ा में तृणमूल कांग्रेस का विशेष वस्त्र वितरण कार्यक्रम |

जामुड़िया के हिजलगोड़ा में तृणमूल कांग्रेस का विशेष वस्त्र वितरण कार्यक्रम |

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गापूजा का शुरुवात होने जा रहा है जिसको देखते हुए इस उपलक्ष्य पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार दुर्गापूजा के मद्देनजर जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।ताकि जरूरतमंद महिलाएं भी इस बड़े त्यौहार मे नए वस्त्र पहन सके, इसी क्रम मे जामुड़िया इलाके मे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा बसंन पोरो मां समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज तृणमूल कांग्रेस द्वारा जामुड़िया ब्लॉक दो नम्बर के हिजलगोड़ा क्षेत्र के हिजलगोड़ा गांव के धर्मराज मंदिर मे दुर्गापूजा के मद्देनजर जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया गया। इस संबंध में पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने कहा, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम चल रहा है. दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या. किसी को दुख न हो, इसके लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का आदेश है कि सभी लोग नये कपड़े पहनकर मां के मंदिर में जाएं.

इसलिए पूजा से पहले राज्य के सभी विधायकों और सांसदों को दीदी ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों के साथ बसन पारो मा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है क्योंकि राज्य में अभी भी कई गरीब परिवार हैं जो पूजा के लिए नए कपड़े नहीं खरीद सकते हैं. इसलिए, बसन पारो मा समारोह ब्लॉकों, जिलों और यहां तक ​​कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी चल रहा है ताकि दुर्गा पूजा के दौरान सभी माताएं खुश रहें। इस मौके पर बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव प्रेमपाल सिंह के अलावा पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य लतीफा काजी, तापस चक्रवर्ती, हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत प्रमुख गौरी बाउरी, उप प्रमुख शेख जोर्डिश (जोजो), हिजलगोड़ा क्षेत्र के अध्यक्ष बापी रॉय, महासचिव शेख कारिबुल, सुबरना रॉय हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया शेख अशरफुल, पथिक सौमंडल, विक्टर सौमंडल सहित हिजलगड़ा क्षेत्र के अन्य तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *