इजरायल पर हमास के हमले की बरसी के मौके पर जेरूसलम ने लेबनान के बेरूत शहर और नॉर्दन गाजा पर जबरदस्त हमले किए हैं। एक के बाद एक कई घातक हमलों से लेबनान का बेरूत शहर थर्रा उठा है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने हिज्बुल्लाह के कमांड सेंटर, हथियार भंडार, सुरंगों और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर ये हमले किए हैं।
IDF के हमले में इमारतें धुआं-धुआं हो गईं। सड़कों पर मलबे फैल गए। धमाकों के वीडियो बता रहे हैं कि IDF ने कितने पावरफुल ब्लास्ट बेरूत के अंदर किए हैं। ब्लास्ट के बाद धुओं का उठने लगा गुबार इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी शहर सिन एल फिल (Sin el Fil) में एक के बाद एक ब्लास्ट किए हैं। धमाके इतने जोरदार हैं कि ब्लास्ट के बाद धुओं का गुबार उठने लगा। हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए गए इजरायली अटैक में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है।