
हर किसी का नौकरी करने और करवाने का तरीका अलग-अलग होता है. कुछ कंपनियों पर कर्मचारी टॉक्सिक वर्क कल्चर का आरोप लगाते हैं तो कहीं किसी कंपनी में अपनी टीम और ऑफिस के अच्छे माहौल के चलते वह सालों तक टिके रहते हैं. साथ ही कोशिश करते हैं कि कंपनी भी आगे बढ़े. ऑफिस का माहौल बेहतर बनाने के लिए अक्सर आपको बहुत पूंजी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह काम सिर्फ बेहतर सोच से ही किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही नजारा है लिंक्डइन इंडिया के बेंगलुरु ऑफिस का. यहां कंपनी ने क्रिएटिव तरीके से सोचते हुए सिर्फ ऑफिस के अंदर मौजूद कमरों के नाम भारतीय मिठाइयों जैसे गुलाब जामुन और काजू कतली के नाम पर रख दिए. इसके चलते ऑफिस में काम करने वालों को बहुत खुशी मिलती है. रौनक रामटेक द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लिंक्डइन इंडिया के बेंगलुरु हेडक्वार्टर का झलक दिखाया गया है। वीडियो में ऑफिस की कैफेटेरिया, गेमिंग रूम, म्यूजिक रूम और क्रिकेट खेलने की जगह दिखी है। सबसे खास बात यह है कि मीटिंग रूम के नाम “गुलाब जामुन” और “काजू कतली” जैसी भारतीय मिठाइयों के नाम पर रखे गए हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस क्रिएटिव आइडिया की तारीफ कर रहे हैं।