Google एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें वेबसाइट्स पर ब्लू चेकमार्क दिखाने की योजना है। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को असली और नकली वेबसाइट्स के बीच अंतर समझने में मदद करना है। जब यूजर्स कुछ सर्च करेंगे, तो वेरिफाइड वेबसाइट्स के डोमेन नेम के आगे ब्लू चेकमार्क दिखाई देगा, जिससे फेक वेबसाइट्स की पहचान आसानी से हो सकेगी और फेक कंटेंट पर नियंत्रण किया जा सकेगा। यह फीचर फर्जी वेबसाइट्स से धोखाधड़ी को कम करने में मदद करेगा। फिलहाल, इस फीचर की अधिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसे बड़े बिजनेस के लिए पहले रोलआउट किया जा सकता है।
Posted inDelhi