जमुई में दुर्गा पूजा की तैयारी: शांति समिति की बैठक में सुरक्षा पर जोर

जमुई में दुर्गा पूजा की तैयारी: शांति समिति की बैठक में सुरक्षा पर जोर

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में दुर्गा पूजा को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र जारी है। दशहरा पर्व को लेकर उमड़ने वाले जन सैलाब और लोगों की सुरक्षा को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और सचेत है। मेला की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। खुशी में खलल पैदा करने वालों को विधिसंगत कारवाई की जाएगी। आग से बचाव के लिए खास प्रबंध किए जाएंगे। पूजा स्थल के समीप पारा मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। पूजा स्थल पर भीड़ और वाहन को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग कराना है।

जिला नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 112 के अतिरिक्त आपदा शाखा स्थित डीईओसी का मोबाइल नंबर 9771109565 आपातकालीन संपर्क नंबर के लिए कार्यरत रहेगा। आवश्यकता के अनुरूप पूजा पंडाल से सटे तालाब , नदी , पोखर आदि जल स्रोतों के किनारे सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ की टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गोताखोरों का समूह भी अनहोनी से निपटने के किए चौकस रहेगा। अभिलाषा शर्मा ने श्रद्धालुओं से दशहरा पर्व को परंपरागत एवं निर्धारित रीति-रिवाज के अनुकूल मनाएं जाने के साथ खूब खुशियां बाटने की अपील की। उन्होंने जिला वासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामना दी। युवा जाबांज पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा की दुर्गा पूजा के दरम्यान किसी भी तरह का हर्ष फायरिंग विषाद में परिणत हो जाएगा। कानून अपना काम करेगी। अंकित हरकत करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। पूजा समिति पंडाल के समीप नियंत्रण कक्ष स्थापित करना सुनिश्चित करें। मूर्ति विसर्जन निर्धारित समय पर किया जाना अत्यंत जरूरी है। सोशल मिडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी ताकि अफवाहबाजी पर लगाम लगाया जा सके। जिले के तमाम पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। आधी आबादी को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए महिला पुलिस बल उपलब्ध होगी।

उन्होंने दुर्गा पूजा को उमंग और उल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। एसपी ने भी स्नेही जनों को दशहरा की शुभकामना दी। एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , डीसीएलआर तारिक रजा , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन , झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार , विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. संजीव गुप्ता , पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल , नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी , सभी बीडीओ , सभी सीओ आदि नामित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित थे। सभी संबंधित अधिकारियों ने देय निर्देशों को आत्मसात कर उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प व्यक्त किया, इस शांति समिति की बैठक में जिला के गण्यमान्य, जन प्रतिनिधि, नेता, समाज सेवी उपस्थिति हुए, एवं दुर्गा पूजा मेलें में होने बाली कठिनाई, एवं पूजा मेला में आने बाले माताओं बहनों को दिक्कतें न हो इसके लिए सभी ने अपनी बात रखी। इस मौके पर सोनो प्रखंड़ के समाज सेवी डाक्टर एम एस प्रवाज, ने जमुई डीएम एवं जमुई एसपी को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामना दिया, एवं डीएम साहिबा और एसपी साहब के मुखातिव होकर दूर्गा पूजा में होने बाले समस्या पर अपनी बात रखी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *