जिला स्तरीय शांति समिति बैठक में पूजा समितियों को प्रशासन ने दिया निर्देश डीजे पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध निर्देश का उल्लंघन होने पर डीजे कर लिया जाएगा जब्त, पूजा समिति का लाइसेंस भी कर दिया जाएगा रद्द विसर्जन के दौरान करना होगा निर्धारित रूट का पालन पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य, वॉलिंटियर्स को पूजा समितियां देंगी अलग पहचान सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की संध्या न्यू टाउन हॉल में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में तथा विसर्जन के समय डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा, साथ ही संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। वहीं विसर्जन के दौरान सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का अक्षरशः पालन करना होगा। किसी विशेष परिस्थिति में रूट में परिवर्तन करना पड़े तो इसकी सूचना संबंधित थाना एवं जिला प्रशासन को अनिवार्य रूप से देनी होगी। वहीं निर्धारित नदी या तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। उपायुक्त ने सभी पूजा समितियों से पंडाल में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र लगाने, अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल की जानकारी रखने, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेने और इलेक्ट्रीकल वायरिंग और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने सभी पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देकर उनकी लिस्ट संबंधित थाना को देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश व अलग निकास द्वार रखने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरे फैलाने वलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए एक अलग सेल का भी गठन किया गया है। ऐसा करने पर या ऐसी कोशिश करने वालों पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा। सुचारू रूप से जलापूर्ति करने, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, साफ सफाई, सड़क की मरम्मत करने, पूजा के दौरान भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हए बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी हेडक्वार्टर 2 श्री डी.एन. बंका, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, डीसीपी ट्रैफिक श्री अरविंद कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे