कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत ट्रेनी महिला डॉक्टर अभया की नृशंस हत्या मामले में शामिल दोषियों को सजा देने एवं अभया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार देर शाम इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और समन्वय समिति के संयुक्त तत्वाधान मे सभी सदस्यों ने रानीगंज के शिशु बागान स्थित नजरूल मूर्ति के समक्ष एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान आईएमए और समन्वय समिति के सदस्यों ने सड़क किनारे पथ सभा कर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को बुलंद किया। इस मौके आईएमए की रानीगंज शाखा की अध्यक्ष डॉ.चैताली बसु,सचिव डॉ.पियाली दास गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित अग्रवाल,डॉ एस.के.बसु,डॉ पी आर घोष,देबाशीष भट्टाचार्य,रानीगंज सिटीजन फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।