
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 10 मिनट में खाना डिलीवर करने के लिए “बोल्ट सर्विस” शुरू की है। सीईओ रोहित कपूर ने इसकी जानकारी लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दी। यह सर्विस फिलहाल 6 शहरों – बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, और पुणे में उपलब्ध होगी। बोल्ट सर्विस 2 किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्टोरेंट से त्वरित भोजन पहुंचाएगी। स्विगी इस सर्विस को अन्य शहरों में भी विस्तार देने की योजना बना रही है। यह सर्विस खासकर आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे व्यंजनों पर केंद्रित है.