स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय के प्रातः कालीन सभा में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदंबे की पूजा दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस दौरान विद्यालय के एलकेजी से तीसरी कक्षा तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी शिक्षिका के मार्गदर्शन में नवदुर्गा के सभी स्वरूपों में आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के भक्ति गीतों पर नृत्य व झाकियां प्रस्तुत किया। सभी छोटे बच्चों के आकर्षक स्वरूपों ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने माता के सभी रूपों पर आकर्षक अभिनय किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने देवी दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामना दी तथा उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है। आज विद्यालय होकर पूजा की छुट्टी की घोषणा की गई।
Posted inJharkhand