पेरिस ओलंपिक-2024 में दो मेडल जीतने वाली भारत की युवा महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को अपने जीवन में एक अलग डेब्यू किया। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। मनु ने अपने परिवार के साथ वोटिंग में हिस्सा लिया। मनु ने पहली बार अपने मताधिकार का वोट किया है। उन्होंने झज्जर के गोरिया के बूथ नंबर 142 पर वोट किया। इस दौरान उनके पिता और मां उनके साथ नजर आईं। मनु ने पहली बार वोटिंग करने के बाद काफी खुश दिखाई दीं।
हम सभी की जिम्मेदारी मनु ने वोट देने के बाद देश के युवाओं को संदेश दिया है और कहा है कि अपने वोट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बहुत जरूरी है। मनु ने बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि युवा होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब अपना वोट डालें और आपकी समझदारी से जो भी आपको बेस्ट कैंडिडेट लगता है उसके लिए वोट करें क्योंकि हमारे छोटे-छोटे कदम भी हमें बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।” मनु ने कहा, “जहां तक विकास की बात है तो काफी हद तक हमारे हाथ में है कि हम किसे चुनें फिर वो इंसान आगे जाकर हमारे सपनों को पूरा करे। मुझे पहली बार वोट करने का मौका मिला। मैं काफी उत्साहित थी।”