
रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी अंतर्गत आमरासोता मोड़ इलाके मे शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा मे एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भिजवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामुड़िया इलाके के कुनुस्तोड़िया कोलियरी काली मंदिर निवासी सुवीर घोस (उम्र 52 वर्ष) आज शाम आमरासोता मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के किनारे एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरा कर स्कूटी मे सवार हो कर जब सड़क पार करते समय अचानक एक ट्रक ने आकर उसे इतनी जोर से टक्कर मार दी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आपको बात दे कि जहां एक ओर सड़क हादसे मे कमी लाने को लेकर राज्य सरकार और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लगातार जागरूकता के लिए सेफ ड्राइव सेव लाइफ के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है लेकिन फिर भी सड़क हादसे में पूरी तरह से लगाम नहीं लग रही। वही इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए इलाके में यातायात बाधित हुआ मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि जिस तरह से आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन दोनों को और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।