रेवती में जयकारा शेरावाली का, बोल सांचे दरबार की जय एवं जय माता दी के गगनभेदी उद्घोष के बीच अष्टमी तिथि को विभिन्न देवी मन्दिरों सहित नगर में स्थापित माता रानी की 22 प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके साथ ही नगर में लगने वाले तीन दिवसीय नवरात्र मेले का आरम्भ हुआ, जहां नगर बाजार में मूर्ति नं. एक से लेकर मूर्ति नं. चार स्थित है। वहीं, नगर के विभिन्न स्थलों पर 18 मां दुर्गा प्रतिमा, यानि कुल 22 मां दुर्गा की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की गयी है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। नगर बाजार स्थित मूर्तियों एवं पंडालों को भव्य स्वरूप दिया गया.. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने प्रत्येक पूजा पंडालों का भ्रमण किया और बताया कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर पुलिस आरक्षी, पीएसी जवानों व होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। थाने तथा बीज गोदाम की तरफ से चार पहिया वाहनों सहित बाइक व साईकिल का प्रवेश मंगलवार तक प्रतिबंधित रहेगा।
Posted inuttarpradesh