Apple के प्रोडक्ट्स भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। कंपनी ने अप्रैल 2023 में मुंबई और दिल्ली में अपने पहले दो स्टोर्स Apple BKC और Apple साकेत खोले, जिससे उसे जबरदस्त फायदा हुआ। अब Apple बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर, और मुंबई में और भी स्टोर्स खोलने की योजना बना रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वे भारत के लोगों की रचनात्मकता और जुनून से प्रभावित हैं और उन्हें Apple के प्रोडक्ट्स और सेवाओं का अनुभव देने के लिए और अधिक मौके देना चाहते हैं।
Apple ने यह भी घोषणा की है कि iPhone 16 सीरीज, जिसमें प्रो और प्रो मैक्स भी शामिल हैं, अब भारत में ही बनाए जाएंगे। इसके लिए Foxconn, Pegatron और Tata Electronics जैसी भारतीय कंपनियों को उत्पादन का काम सौंपा गया है। जल्द ही, भारत में बने iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स भारत और अन्य देशों में उपलब्ध होंगे।