अमेठी को क्या हो गया ?? दिदहाडे टीचर, उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे मासूम बच्चों को घर में घूसकर गोली मार दी गई। अपराध मुक्त प्रदेश का दावा लेकिन हकीकत एकदम अलग। बदमाशों में इतनी हिम्मत आखिर कहां से आ गई। क्या वह मानकर चल रहे कि पुलिस उनका कुछ नहीं कर पाएगी। इन मासूम बच्चों की क्या गलती थी? तस्वीरें कलेजा चीर देंगी…कोई भी कमज़ोर दिल का इंसान ऐसी तस्वीरें नहीं देख पाएगा इसलिए चेहरा छुपा दिया है, मनबढ़ अपराधियों ने शिक्षक के पूरे परिवार की घर के अंदर घुस कर हत्या कर दी। घटना #अमेठी की है।
लगभग डेढ़ महीने पहले आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ शिक्षक की पत्नी ने #रायबरेली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कराया था, लापरवाही बरतने व कोई कार्रवाई न होने से दुःखद परिवार का खात्मा हो गया। रायबरेली प्रशासन हमेशा दबंगों को बढ़ावा देता रहा है, जिसे आमजन भुगत रहे हैं। प्राइमरी शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों को गोली मार दी गई. मृतका ने जिसके खिलाफ केस दर्ज कराया.. समय रहते अगर पुलिस कार्यवाही करती तो शायद ये न होता, पुलिस कठघरे में है.. अमेठी में एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बच्चों की गोली मार कर की गयी हत्या की घटना बहुत ही दुःखद एवं निंदनीय है। तत्काल अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ में उन दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए