झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर हज़ारीबाग़ ज़िले की सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका 5 अक्टूबर से संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर पूरे झारखंड के सभी ज़िले का आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेगा। 23 सितंबर को पूरे झारखंड की सभी सेविका सहायिका ने एकजुट होकर राँची में रैली एवं धरणा के माध्यम से सरकार को आगाह किया था कि हमारी आठ सूत्री माँगो को मान लीजिए नहीं तो पूरे झारखंड के जितने भी संगठन है ।1 मंच पर आ चुके है और वर्षों से लंबित माँग को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।परंतु 27 /09/2024 के कैबिनेट में सरकार के प्रतिनिधि द्वारा आश्वासन देने के बाद भी माँगो को नहीं माना गया ।मजबूर होकर 27 की शाम को ही गूगल मीट के द्वारा हर एक जिलाध्यक्ष एवं जिला के नेतृत्वकर्ता ने निर्णय लिया कि जब तक सरकार का काम बाधित नहीं होगा तब तक सरकार हमारी बातों को नहीं मानेगी । इससे सहमत होते हुए झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायक कर्मचारी संघ हज़ारीबाग़ की अध्यक्ष रेखा कुमारी के नेतृत्व में पूरे हज़ारीबाग़ की सेविका सहायिका 5 तारीख़ से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी । इसकी शुरुआत आज दिनांक 3/10/24 को कलश स्थापना के दिन छठ तलाब से झंडा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध का स्वर बुलंद किया जाएगा ।
हमारे आठ सूत्री माँग हैः 1- विभाग द्वारा जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना संख्या 2238 एवं 2239 दिनांकः30/09/2022 में आंशिक संशोधन हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो। 2-सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक )के समान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय /वेतनमान की स्वीकृति देते हुए वार्षिक मानदेय वृद्धि की जटिलताओं को दूर किया जाए ताकि समय पर वार्षिक मानदेय वृद्धि में कोई परेशानी नहीं हो। 3-मानदेय का भुगतान केंद्राश एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ ससमय हो तथा इसके समय पर भुगतान के लिए चक्रीय कोष की व्यवस्था हो। 4-सेवानिवृत्ति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एक मुश्त सेवानिवृत्ति के बाद भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाए 5-महिला पर्यवेक्षिका के पद पर सात प्रतिशत प्रत्येक वरीयता के आधार पर एवं उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करते हुए आगनबाड़ी सेविका को प्रोन्नति दी जाए 6-माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी समाज कल्याण के संविदा कर्मियों के बीच व्याप्त मानदेय विसंगति को दूर कर आंगनबाड़ी कर्मियों को भी महँगाई एवं यात्रा भत्ता एवं भुगतान की स्वीकृति दी जाए एवं सभी को नियमित कर पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग् दराज़ युवती भुगतान गरेच्युटी विभागीय कार्य संपादन हेतु ब्रांडेड कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल रिचार्ज सहित आपूर्ति की जाए जाए 8-आंगनबाड़ी केन्द्रों कहा पोषाहार की रासी बाज़ार दर पर उपलब्ध कराई जाए पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से।