अहमदाबाद में तलवार लेकर सोसाइटी में दहशत फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 7 लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों का जुलूस निकाला। रविवार शाम बदमाशों ने अपार्टमेंट में जमकर हंगामा किया था और लोगों को तलवार से डराने की कोशिश की थी। बदमाशों के जुलूस का वीडियो सामने आया है। अहमदाबाद की सड़कों पर पुलिस हथकड़ी लगाकर जिन चार लोगों का जुलूस निकाल रही है ये वो बदमाश हैं जिन्होंने एक दिन पहले एक सोसाइटी में तलवार लेकर लोगों पर हमला बोल दिया था जमकर तोड़फोड़ की थी।
बदमाशों से सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई जो बदमाश रविवार की शाम गुंडागर्दी कर रहे थे, तलवार लेकर सोसाइटी के लोगों में खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे थे वो सोमवार को भीगी बिल्ली बनकर सड़कों पर परेड करते दिखे। पुलिस ये जुलूस इसलिए निकलवा रही है क्यों कि आम लोगों में इस तरह के असामाजिक तत्वों और गुंडों का डर ना हो। उन्हें लगे कि अगर कोई अपराध करेगा तो पुलिस उसे कानून के हवाले करके सजा दिलवाएगी इसलिए पुलिस ने इन बदमाशों से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मंगवाई और सड़कों पर काफी देर तक इन्हें घुमाते रहे।