
कौन होगा धनबाद का विधायक? जी हां झारखंड विधान सभा की चुनाव होने वाली है ऐसे में newz India 24 ने जब धनबाद बैंक मोड़ और इसके आस पास के क्षेत्रों में कुछ लोगो की राय जाननी चाही तो लोगो का जवाब चौकाने वाला था लोग पार्टी की बात कम और विधायक की बात ज्यादा कर रहे थे कोई वर्तमान विधायक राज सिन्हा को पसंद कर रहा था तो कोई हाल ही में प्रकाश में आए एल बी सिंह का पार्टी में क्या कुछ चल रहा है ये जनता भी जान चुकी है सुनिए क्या कह रही है धनबाद बैंक मोड़ की जनता।