पलेरा__गौशाला में नही है खाने खाने पीने की व्यवस्था, गाय भूखे प्यासे मरने को मजबूर

टीकमगढ़ जिले के तहसील पलेरा के अंतर्गत ग्राम बराना में बनी गौशाला मे गायों के खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। गाय भूखे प्यासे मरने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत बराना में सचिव के द्वारा सेवक बुनकर के नाम से भूसा का बिल ₹45000 का लगाया गया है जो कि भूसा भी खरीदी कागजों में ही दिखा दी गई और सेवक बनकर का कहना है कि 45000 में से ₹18000 सचिव जी को दे दिए गए थे तब भी ₹27000 बच रहा है जोकि 27000 का भूसा खरीदा गया है तो आखिर वह भूसा है कहां और अगर गौशाला में गायों को खाने पीने की व्यवस्था नहीं है तो क्या गाय मारने के लिए अंदर बंद करके रखा गया है अगर कोई भी गाय भूख प्यास से तड़प के मरती है तो इसका जिम्मेदार कौन है इस और जनप्रतिनिधि और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *