
आज यूरोकिड्स धनसार धनबाद ने 2 से 4 साल के बच्चों के लिए रंग भरने की प्रतियोगिता और 5 से 16 साल के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। प्रतियोगिता का विषय माँ दुर्गा था। प्रतियोगिता में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। यूरोकिड्स धनसार धनबाद ने सभी प्रतियोगियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की। यूरोकिड्स धनसार प्रीस्कूल की सेंटर हेड अनिता कुमार ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।