माँ शेरावाली समिति तलैया मोहल्ला नैनागढ़ नगरा कमेटी द्वारा लगातार 37 वर्षों से मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जा रही है I नव दुर्गा के सप्तम दिवस पर जनपद के विख्यात समाजसेवी डाॅ० संदीप सरावगी देर शाम माँ काली की मंगला आरती में सम्मिलित हुए, जहां उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच संदीप सरावगी ने मां काली की आरती की। आरती के दौरान सभी भक्तजन माँ की भक्ति में झूम उठे थे, जय माँ काली के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। संदीप सरावगी ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा माँ काली प्रचंड शक्ति का प्रतीक है माता रानी का ये रूप दर्शाता है जब एक स्त्री अत्याचार की अति होने पर प्रचंड रूप धारण करती है तब वह क्या कर सकती है ? हमारे समाज में आज भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उन्हें मां काली से प्रेरणा लेकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का विरोध करना चाहिए आपके साथ आपका भाई बेटा संदीप सरावगी सदैव खड़ा हुआ है सभी भक्तों को नवदुर्गा की शुभकामनाएं देते हुए कहा नव दुर्गा के समस्त रूपों की महिमा अपरंपार है इन दिनों जो भी सच्चे मन से देवी मां की साधना करता है उसे अवश्य ही मां प्रसाद के रूप में उसकी इच्छाएं पूर्ण करती हैं। इस दौरान मां शेरावाली समिति से अध्यक्ष तुलसीदास पुरी, कोषाध्यक्ष विजेंद्र पंडा, आयोजक मुकेश ठेकेदार पूर्व पार्षद नगर निगम झांसी वार्ड नंबर 6, मोनू साहू, सोनू साहू, रामचरण जरिया, संजीव साहू, महेश साहू, विजय राम पंडा, सचिन रजक, गोलू वर्मा, भगवानदास रजक, ऋषि वर्मा, रामू परिहार, अनुभव वर्मा, तुषार वर्मा, संजू सेन, विशाल रजक, अंकुर वर्मा, अंकित वर्मा, राकेश सेन, अरुण साहू, राजू साहू, अंशुल साहू, ओमी, अमर, करण बंशकार, राजेंद्र भारती, श्यामलाल पत्रकार, राम सिंह, ठेकेदार मुकेश वर्मा एवं संघर्ष सेवा समिति से डॉ० विजय पहारिया, राजू सेन, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।
Posted inuttarpradesh