कोसी नदी बिहार के लिए विनाशकारी साबित होती जा रही है उत्तरी बिहार के कई जिले जलमग्न हुए हैं, कोसी और गंडक नदी का बढ़ता जलस्तर लोगों की चिंता बढ़ाती जा रही है *कोसी नदी के जलस्तर को देखते हुए खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडे, गोगरी एसडीएम सुनंदा कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया है,
बचाव व राहत कार्य को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है *गोगरी एसडीएम सुनंदा कुमारी अपने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रभावित इलाकों का लगातार मॉनिटरिंग करती नजर आ रही है बढ़ते नदी के जलस्तर को लेकर एसडीएम सुनंदा कुमारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क साधे हुए हैं *गंगा नदी की तबाही में भी एसडीम सुनंदा कुमारी की मेहनत रंग लाई,है प्रभावित इलाकों में नाव का संचालन, भोजन शिविर, एसडीआरएफ की टीम, रिंग बांध की मजबूती करने जैसे जैसे कई विषयों को लेकर एक्टिव नजर आई थी फिलहाल अचानक कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर डीएम अमित कुमार पांडे अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे हैं