लायंस क्लब पाकुड़ द्वारा स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब पाकुड़ के द्वारा पीस विदाउट लिमिट थीम पर पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा षष्ठ एवं सप्तम के बच्चों ने भाग लिया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के पूर्वाशा, मनीषा एवं टूना मंडल ने क्रमशः पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में सोनाक्षी कुमारी, तनीषा कुमारी एवं शाकंभरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन हेतु सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों में मनजीत लाल, निर्मल जैन, अनिल गोयल, विष्णु शाह, रंजन कुमार, पार्थो बनर्जी, सुरेश वाकलीवाल काफी सक्रिय भूमिका में रहे।
बच्चों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जिसमें अद्भुत प्रतिभावान वाले बच्चों के पेंटिंग एवं निबंध चयनित कर उन्हे आगे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हेतु भेजा जाएगा एवं राष्ट्रीय स्तर पर फाइनल विजेता को लायंस क्लब के तरफ से उपहार स्वरूप उनके माता पिता के साथ निःशुल्क अमेरिका भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। वहीं विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने इस आयोजन हेतु लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया कि ऐसे आयोजन से स्कूली बच्चों में रचनात्मक और सामुदायिक भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी बच्चों के अभिनव कलाकारी एवं रंगों के कुशल इस्तेमाल की तारीफ की। उन्होंने लायंस क्लब के इस पहल की काफी सराहना की एवं बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब ऐसे ही प्रतिभावान लोगों को सम्मानित कर अन्य लोगों को सकारात्मक संदेश देती रही है। ऐसे परोपकारी संस्था का इस विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कराना विद्यालय के लिए गर्व की बात है।