जयपुर__बजरंग सेना ने पेश की मिसाल, गायो के लम्पी वाइरस के उपचार हेतु वितरण किए लड्डू

राजस्थान में भी लम्पी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं .. बजरंग सेना जयपुर राजस्थान ने अब तक करीब 10 हजार आयुर्वेदिक ओषधि युक्त लड्डुओं को जयपुर शहर व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र व राजस्थान के लाडनू सुजानगढ़ नागौर जिले के मीठड़ी ग्राम सहित विभिन्न गौशालाओं में गौ माताओ के लम्पी वाइरस से ग्रसित गायो के इलाज हेतु वितरण किये व जयपुर शहर में सड़कों पर घूमने वाली गायो को बजरंग सेना की टीम ने अपने हाथों से खिलाये … इस पुनीत कार्य में बजरंग सेना राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा बजरंग सेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मनदीप सिंह राठौड़ मीठड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम सिंह करीरी जिला अध्यक्ष बाल मोर्चा जयपुर ईश्वर सिंह वार्ड अध्यक्ष अनुभव शर्मा सहित बजरंग सेना गौरक्षा के कार्यकर्ता शामिल रहे … बजरंग सेना राष्ट्रीय महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि यह ओषधि युक्त लड्डू गायों को खिलाने से गाय पूर्णता स्वस्थ हो जाती है व इसका रिजल्ट भी बेहतरीन देखने को मिल रहा है इस पुनीत कार्य में समाजसेवी बजरंग सेना के पदाधिकारी गौ रक्षा प्रदेश अध्यक्ष अशोक जांगु, सुरेश जी जांगिड़ सहित सभी बजरंग सेना परिवार के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया व देशवासियों से अपील कि उक्त औषधियुक्त लड्डु सभी हिंदुभाई व समाजसेवी संस्था व सभी हिन्दू संगठनों को गायो के उपचार हेतु सड़कों पर घूमने वाली गायो को खिलाये व गौशाला में वितरण करे जिससे गौवंश बच सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *