झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित की गई। आज के इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने कहा कि स्वच्छता एक सेवा है और इस अभियान के तहत साफ सफाई बहुत जरूरी है । आज के इस कार्यक्रम में पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह,
प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, सचिव अजय कुमार गुड़िया, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास, पैनल अधिवक्ता समेत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सभी न्यायालय कर्मी ने साफ सफाई करते हुए इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाया।