बलिया
महेश कुमार की रिपोर्ट
नवोदय विद्यालय में दाखिले को लेकर हुआ फर्जीवाड़ा
एडमिशन कराने को लेकर फर्जीवाड़े में मुकदमा हुआ दर्ज
बैरिया स्थानीय थाना क्षेत्र का मामला है जहां नवोदय विद्यालय में दाखिले को लेकर फर्जीवाड़ा कियागयाहै, एडमिशन कराने को लेकर फर्जीवाड़े में मुकदमा दर्ज। रेवती कस्बा के निवासी शिल्पी देवी ने एक कोचिंग संचालक पर गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया की मेरे बेटे का एडमिशन सुपर सन 30 में हुआ था । नवोदय विद्यालय में दाखिले को लेकर तैयारी कर रहा था। 35 हजार रुपये भी दिये। जिसके बाद लखनऊ के जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले को लेकर फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसके चलते मेरे बेटे का एडमिशन नहीं हो पाया है। कोचिंग संचालक के ऊपर कार्यवाही की मांग कि गई है। वही कोचिंग संचालक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा की अपनी फीस वसूलने के लिए हमारे ऊपर बड़े-बड़े नेताओं से दबाव बनाया जा रहा है। और मुझे प्रताड़ित भी किया जा रहा है। मुकदमा पंजीकृत है जांच चल रही है। जो भी सच्चाई होगी वह सामने आ जायेगी।