महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। चुनाव के मद्देनजर एनसीपी प्रमुख अजित पवार पूरे राज्य में जन सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। हालांकि, लातूर जिले में अजित पवार को रैली में समस्या का सामना करना पड़ा है। दरअसल, जब अजित पवार बोल रहे थे तब उनकी सभा में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई पड़ीं।
लातूर के उदगीर में पहुंची जन सम्मान यात्रा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार लातूर के उदगीर में जन सम्मान यात्रा के दौरान महिलाओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान महिलाएं व कार्यकर्ता अजित पवार का भाषण छोड़कर जाते दिखाई दिए। अजित पवार का भाषण शुरू ही हुआ था कि कुछ ही देर में सैकड़ों कुर्सियां खाली हो गईं। जानकारी के मुताबिक, महिला कार्यकर्ता घंटों से अजित पवार का इंतजार कर रही थी।