झारखंड युवा सदन 4.0 में केशव कुमार ने गोडडा जिला के मेहरमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में तीन दिवसीय सदन के कार्रवाई में भाग लिया। जहां केशव कुमार ने विपक्षी दल के नेता के रूप में बखूबी अपनी भूमिका निभाई। सदन में आए झारखंड सरकार के प्रतिनिधित्व को स्वरोजगार हेतु लोन देने की नीति की कमियां को उजागर करते हुए उनके मुंह पर कटाक्ष पूर्ण तरीके से जाहिर किया । साथ ही अपने आवासीय क्षेत्र राजमहल एवं जिला साहिबगंज के समस्या से जुड़े कई मुद्दों को भी उठाया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट रांची से।
Posted inJharkhand