आठवीं ईस्ट जॉन शूटिंग चैंपियनशिप 2024 जो आसनसोल में 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक हुई । जिसमें बिहार के लिए खेलते हुए बलविंद्रर सिंह अहलूवालिया ने पॉइंट .22 ओपन साइट प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में एक स्वर्ण पदक एवं एक कांस्य पदक जीतकर जमालपुर और मुंगेर का गौरव बढ़ाया । वह अपने इवेंट में मुंगेर से अकेले शख्स थे जिनका सिलेक्शन ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ था । ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में सात राज्यों बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, अंडमान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों ने हिस्सा लिया । जिसमें बिहार के लिए खेलते हुए, मुंगेर राइफल एसोसिएशन के सदस्य, जमालपुर के शेर बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीतकर मुंगेर एवं जमालपुर का नाम रोशन किया। इससे पूर्व अगस्त 2024 में सिवान में खेले गए बिहार राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में भी इन्होंने अकेले पांच स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर मुंगेर और जमालपुर का गौरव बढ़ाया था ।
बलविंदर सिंह अहलूवालिया 57 साल के होते हुए भी खेलों से वैसे ही जुड़े हुए हैं जैसे कोई नौजवान व्यक्ति । 57 साल के होते हुए भी यह 22 साल के लड़कों के साथ खेलते नजर आए और उनके इवेंट में भी इन्होंने कांस्य पदक हासिल किया । 45 साल से ऊपर मास्टर इवेंट में इन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया । यह एक बहुत ही अच्छे गोल्फर भी है और गोल्फ के विभिन्न प्रतियोगिताओं में इन्होंने अनेक मेडल जीते हैं । यह जमालपुर गोल्फ से अकेले शख्स है जिन्होंने पटना गोल्फ ओपनस में ओवरऑल विनर हुए हैं । उनके इस कामयाबी पर क्लब के सदस्यों, शहर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, खेल प्रेमियों एवं अनेक संस्थाओं के सदस्यों ने तथा मुंगेर एवं जमालपुर शहर के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उन्होंने अपने मुंगेर राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान डी .एम साहब, सचिव श्री अवधेश सिंह एवं क्लब के सदस्यों का धन्यवाद दिया । जिनके सहयोग से उनको यह मुकाम प्राप्त हुआ । इसके अलावा उन्होंने शहर के सभी गण मन व्यक्तियों का भी आभार प्रकट किया । जिनका प्यार और स्नेह उन्हें हमेशा मिलता रहता है ।