पड़ोसी देश चीन दुनियाभर में अपने अजीबोगरीब कारनामों की वजह से चर्चा में रहता है. इसी कड़ी में हाल ही में एक गजब का मामला वहां हो गया जब अचानक सीवेज पाइप फट गई. इसके बाद बाइक सवारों और पैदल चलने वालों की नाक में दम हो गया. हुआ यह कि वहां एक सीवेज पाइप फटने के बाद 33 फीट ऊंची मानव मल का फव्वारा बन गया. यह अचानक से ऊपर गया और यात्रियों पर बरसने लगा.
घटना से सड़कों पर चल रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसका वीडियो भी वायरल हुआ असल में यह पूरी घटना चीन के नानिंग शहर की है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मानव मल की धारा कारों और ट्रकों के शीशों पर गिर रही है. जिससे सड़कों पर चल रहे लोग और गाड़ियां पूरी तरह मल से ढक गए. राहगीरों का सिर से लेकर पैर तक मल में लथपथ हो गया, जिससे सड़कों पर अफरातफरी मच गई.