राजगंज।–राजगंज गोलीकांड में जूस व्यवसायी ज्योति रंजन की हत्या में शामिल तीन शूटरों में से दो को राजगंज पुलिस ने भोजपुर आरा बिहार से पकड़ कर अपने साथ ले आई।जबकि एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस एक बाइक भी जप्त की है जिससे एक शूटर आरा से आना जाना करता था।बताया जा रहा है कि तीन शूटरों राहुल, चंदन उर्फ कुंदन और सोनू में से राहुल घटना के बाद अपनी बाइक बीआर03एडी 5006 से ही आरा भागा था जबकि चंदन और सोनू रेल द्वारा भागा था।दोनों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और सोमबार को जेल भेज दिया।पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए राहुल पिस्टल के साथ व चंदन देसी कट्टा के साथ तैनात था जबकि सोनू ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के समीप व श्रीकांत उर्फ बाबा खरनी मोड़ के पास खड़े होकर पुलिस की गतिविधि पर नजर रख रहा था।ज्योति की कार जैसे ही गेट पर पहुँची गेट बंद देख उसकी पत्नी दीपा गेट खोलने उतरी दोनों ने उसी ओर से गोली चलाई ।राहुल की पिस्टल से दो गोली मृतक के सर व गर्दन में लगी जबकि चंदन का कट्टा नही चला।घटना को अंजाम देने के बाद दो शूटरों को श्रीकांत ने ही बाइक से बरवाअड्डा के शीला इन होटल पहुँचाया जबकि सोनू पास के ही पेट्राल पंप के समीप तक पैदल पहुँचा औए फिर ऑटो से होटल पहुँचा।उपरोक्त बाते राजगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में कतरास सर्किल इंस्पेक्टर भिखारी राम व राजगंज थानेदार संतोष कुमार ने बताई। बाईट:- सर्किल इंसेक्टर , भिखारी राम।
Posted inJharkhand