कैमूर जिले के नगर पंचायत मोहनिया में कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु कुमार और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम के बीच विवाद तेज हो गया है। विवाद नहीं सुलझा तो मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम ने इस मामले को लेकर मोहनिया थाने में सनहा दर्ज के लिए आवेदन दे दिया है। जिसमें लिखा है की मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत राम द्वारा अमर्यादित भाषाओं का इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही कार्यालय के कर्मियों के बीच अपशब्द बोला जाता है, एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। कोई अनहोनी ना उसको देखते हुए थाने में आवेदन दिया जा रहा है। जिसकी प्रतिलीपी प्रधान सचिव, कैमूर जिलाधिकारी, मोहनिया एसडीएम को दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। कार्य
पालक पदाधिकारी मोहनिया सुधांशु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया नगर पंचायत मोहनिया के मुख्य पार्षद हाशमती देवी के बेटे इंद्रजीत राम मुख्य पार्षद प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर मुख्य पार्षद के चेंबर में एक अलग से चेयर लगाकर बैठते थे। जबकि नगर पालिका एक्ट में प्रतिनिधि का कोई जगह नहीं है। कई बार उनको मना किया गया फिर भी वह बैठते थे। उसके बाद मोहनिया थाने में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें दिया गया है कि स्टाफ को फसाने का धमकी देते हैं पहले भी इस तरह का काम करते थे फिर बीच में मना करने के बाद शांत हो गए थे फिर धमकी देना शुरू किया तो सनहा दिया गया।