लेबनान की राजधानी बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी उपनगरों में से एक को इजरायली हवाई हमलों ने शुक्रवार को निशाना बनाया, जिसके बाद राजधानी में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह हमला हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर के अंतिम संस्कार में हजारों लोगों के शामिल होने के एक घंटे बाद हुआ। कमांडर एक दिन पहले मारा गया था। दहिया के हरेत हरीक इलाके में चार इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। खबर में कहा गया है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित
इमारतें भी हिल गईं। हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला इजरायल की सेना ने कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने टेलीविजन पर यह घोषणा की। बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। यह हमला ऐसे दिन किया गया, जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया है। इजरायल के तीन प्रमुख टीवी चैनलों के अनुसार हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को निशाना बनाने के लिए ये हमले किए गए। हालांकि, सेना ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।