आसनसोल रेल नगरी चित्तरंजन के अमलदही बाजार में स्थित अवैध दुकानों को हटाने के फैसले को लेकर चित्तरंजन रेल प्रशासन द्वारा की गई योजना पर चिंता जताते हुए,आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने 25 सितंबर, 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में आग्रह किया है कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए इस उच्छेद कार्रवाई को फिलहाल स्थगित किया जाए। विधानसभा अग्निमित्रा पॉल ने अपने पत्र में लिखा कि अचानक दुकानों को हटाने से दुकानदारों में डर और अनिश्चितता फैल गई है, क्योंकि उनकी आजीविका मुख्य रूप से त्योहारी सीजन में होने वाली बिक्री पर निर्भर करती है। उन्होंने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया कि दुकानदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को त्योहारों के बाद तक के लिए टाला जाए, ताकि उनकी आय पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और त्यौहार की खुशी बरकरार रहे।
इसके साथ ही विधायक अग्निमित्रा पॉल ने चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने (CLW) द्वारा बाजार की दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता और उचित प्रक्रिया अपनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दशकों से इन दुकानों को चला रहे दूसरी पीढ़ी के व्यापारियों को नए किराएदारों के आने से पहले प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अग्निमित्रा पॉल ने इस मुद्दे के राजनीतिक प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि CLW के इस फैसले से स्थानीय चुनावों पर असर पड़ सकता है, जो सरकार के प्रयासों को कमजोर कर सकता है। आखिर में, अग्निमित्रा पॉल ने रेल मंत्रालय से निवेदन किया कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और व्यापारियों के हितों की रक्षा करते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। लोगों के दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ी रहने वाली अग्निमित्रा पॉल ने इस मुश्किल समय में भी व्यापारियों की आवाज को बुलंद करते हुए रेल मंत्री से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।