माखन नगर
राकेश नायक की रिपोर्ट
प्रेरक शिक्षक अर्जुन सर के कार्य की हो रही सराहना
गांव में प्रथम वर्षगांठ का हुआ आयोजन
कहते हैं अगर इमानदारी से किसी काम को अंजाम दिया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है जी हां हम बात कर रहे हैं विस्थापन गांव नया काकड़ी के प्रेरक शिक्षक अर्जुन सर एवं उनकी समस्त टीम की जिसमें गर्जन सिंह लखनलाल प्रयाग किशोर शिवलाल बारस्कर एवं पूरे गांव का योगदान रहता है। बता दे की प्रेरक शिक्षक अर्जुन सर एवं उनकी समस्त टीम की प्रयासों से गांव एवं क्षेत्र में जल संरक्षण स्वच्छता पर्यावरण वृक्षारोपण के उल्लेखनीय कार्य किये गए है…वही आपको देखने को मिल जाएंगे की कैसे इन आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता के काम को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही इनका यह योगदान अति सराहनीय कार्य है, स्वच्छता महोत्सव के अंतर्गत गांव में प्रथम वर्षगांठ का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि गणमान्य मीडिया कर्मियों का स्वागत सम्मान किया गया उपस्थिति गणमान्य अतिथियो हरिप्रसाद यादव, भूरे लाल मर्सकोले, राकेश सरपंच, मुकेश यादव सरवन जी सरपंच ने एक स्वर से कहा की काकडी गांव की स्वच्छता समिति द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं जिससे जीवन भर आने वाली पीढ़ियां प्रेरणादायक संदेश प्राप्त करेंगी, गांव में जिस प्रकार की एकता समन्वय जागरूकता अभियान कार्यक्रम होते हैं क्षेत्र में यह चर्चा व्याप्त है, इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे पूरे दिन उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम के साक्षी बने