ब्यूरो – अभिषेक सोनी
दिनांक –09/07/2022
लोकेशन – बालाघाट (म.प्र.)
स्लग – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालाघाट आगमन पर विपक्ष ने कसा शिकंजा।
एंकर – शुक्रवार दिनांक 08/07/2022 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट शहर के नगरीय निकाय चुनाव की कमान संभाली गई । जिसमे उनके द्वारा बालाघाट के ३३ वार्डो की जनता से जनसंपर्क करने की योजना बनाई गई थी जिससे भाजपा की चुनावी समंदर में डूबती हुई कश्ती को पार लगाया जा सके । परंतु विपक्ष पार्टी के द्वारा इसे भाजपा के लिए बहुत ही शर्मसार बताया गया ।
वीवो – इसी क्रम में देखे तो वारासिवनी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने बताया की नगरीय चुनाव के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन ,भाजपा की हो रही दयनीय दशा को प्रस्तुत कर रहा है । उन्होंने कहा की आज शहर में जो भाजपा की स्थिति है उसका मुख्य कारण भाजपा द्वारा किए गए कार्य है जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो चुका है और जनता अब भाजपा सरकार की और मनमानी को स्वीकार न करते हुए चुनाव में अपना जोर दिखाकर सत्ता पलटने जैसी स्थिति उत्पन्न कर रही है ।
बालाघाट (मध्यप्रदेश)