आज 26 सितंबर दिन गुरुवार को 2024 स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत शहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय मे स्वच्छता जागरूकता का आयोजन किया गया वही दूसरी और कॉलेज कैंपस परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्थापना दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने संगीत व नित्य नाटक कर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया शहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर शिव कुमार पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित कि गई इस कार्यक्रम में स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम का आयोजन बच्चीयों द्वारा पेश किया गाया इस कार्यक्रम में स्वच्छता पर ज्यादा फोकस किया गया. वहीं छात्राओं ने अपने नित्य के माध्यम से स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहां की स्वच्छता से बीमारी कोसों दूर रहती है। छात्राओं का उन्नयन व विकास कैसे होगा इसको लेकर छात्राओं द्वारा ज्यादा प्रकाश डाला गया महाविद्यालय के बच्चियों के द्वारा स्वच्छता पर ज्यादा बल दिया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चियों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता पर जागरूक के प्रति ज्यादा बल दिया गया। शहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय कॉलेज मे टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज में एक ओर जहाँ स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया वही दूसरी और कॉलेज कैंपस परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने संगीत व नित्य नाटक कर स्वच्छता संदेश दिया। स्वच्छता
ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत शहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में स्वच्छता के प्रति चल रहा स्वच्छता पर फोकस शहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वच्छता के मामले जागरुक करते हुए नित्य नाटक की प्रस्तुति भी की गई है। जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि कैमूर जिला पूरे बिहार में ही नही देश में आगे आए इसके लिए कैमूर जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता के मामले में जिला का ग्राफ तेजी से आगे बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सभी टीम को मिशन मूड में अभियान चलाकर स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में सभी विभागों के अधिकारी पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई जा रही है। जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिले में सभी जगह स्वच्छता अभियान पूरे जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसका नतीजा सामने भी देखने को मिल रहा है जिला समन्यक नरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि स्वच्छता के प्रति बूढ़े नौजवान के साथ-साथ बच्चे भी स्वच्छता को अपना रहे हैं गंदगी को दूर भगा रहे हैं यह कार्यक्रम 17 सितंबर से चल रहा है जो की 2 अक्टूबर तक लगातार जारी रहेगा. DGC मोहन कुमार सिंह, जिला सलाहकार SLWM संदीप कुमार श्रीवास्तव , के अलावे सभी महाविद्यालय के शिक्षक छात्राएं के साथ-साथ सभी स्टाफ मौजूद रहे।